88% की उल्लेखनीय कोयला ग्रेड पुष्टि के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी
सोनभद्र/सिंगरौली। भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने नवंबर माह के अंत तक निर्धारित समय सीमा से पहले ही वित्त वर्ष 2023-24 के पूंजीगत व्यय लक्ष्य को पार कर लिया है। इसी कड़ी में कंपनी ने चालू वर्ष में 2150 करोड़. रुपये के पूंजीगत व्यय लक्ष्य को पार करते हुए 173% उपलब्धि के साथ 2232 करोड़ रुपये की राशि सीएचपी निर्माण, एचईएमएम मशीनों, भूमि अधिग्रहण पर खर्च की है। एनसीएल की यह उपलब्धि कोयला खनन उद्योग के परिप्रेक्ष्य में सकारात्मक पहलों और नवाचार के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
साथ ही एनसीएल ने कोयला ग्रेड पुष्टिकरण में भी सितंबर माह के अंत तक 88.2% की शानदार उपलब्धि भी हासिल की है। एनसीएल ने कोयला उत्पादन, प्रेषण और अधिभार हटाव में उत्कृष्ट उड़ान दर्ज करते हुए कंपनी ने नवंबर माह तक 7.37% की वार्षिक वृद्धि दर के साथ 92.10 मिलियन टन कोयला उत्पादन व 4.85% की वार्षिक वृद्धि दर के साथ 93.28 मिलियन टन कोयले का प्रेषण किया है। साथ ही कंपनी ने अभी तक कुल प्रेषण का 84% कोयला हरित माध्यम से प्रेषित किया है।
अधिभार हटाव में भी अद्वितीय परिणाम हासिल करते हुए एनसीएल ने 12.48% की वार्षिक वृद्धि दर के साथ 328.643 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाकर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। एनसीएल लगातार देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर रही है। बिजली क्षेत्र से अनुबंधित कोयला प्रेषण के सापेक्ष अभी तक कंपनी ने 100% उपलब्धि के साथ 82.75 मिलियन टन कोयला देश के बिजली घरों को भेजा है। गौरतलब है कि एनसीएल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 135 मिलियन टन कोयला उत्पादन व प्रेषण और 450 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।