*किसान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी समस्या, संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर निस्तारण के दिये निर्देश*
चंदौली/ जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस एवं सिंचाई बन्धु बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें उप कृषि निदेशक द्वारा गत माह की कार्यवृत्ति पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं अवगत कराया गया कि पराली प्रबन्धन, पी0एम0 किसान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
*जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस एवं सिंचाई बन्धु का आयोजन किया जाता है, जिसमें समस्त सम्बन्धित अधिकारी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें व आपसी समन्वय स्थापित कर किसानों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें*।
जनपद में फसल अवशेष प्रबन्धन जागरूकता हेतु प्रचार वाहन को जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम प्रधानों के माध्यम से मनरेगा द्वारा धान की पराली को एकत्रित कर गौ-आश्रय तक पहुॅचाया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा किसानों को अधिक से अधिक प्रधानमंत्री फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने पर बल दिया, जिससे किसी भी आपदा के समय किसानों को क्षतिपूर्ति की जा सके।
जनपद में सिंचाई व्यवस्था हेतु किसानों द्वारा समस्त नहरों की सफाई अतिक्रमण मुक्त करते हुए सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था कराने की मांग की गयी। जनपद में धान क्रय केन्द्र खोलने हेतु चर्चा की गयी। जिसमें श्री संतोष मिश्रा द्वारा ग्राम- धूसखास में धान क्रय स्थापित करने की मांग की गयी। जनपद में किसानों द्वारा सिंचाई पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु व्यापक रणनीति बनाने एवं नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य अप्रैल-मई में कराने का प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
जनपद के गठित फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी (एफ0पी0ओ0) का समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें एफ0पी0ओ0 के निदेशक एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे, जिसमें विगत माह की कार्यवृत्त पढ़कर सुनायी गयी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी एफ0पी0ओ0 पराली प्रबन्धन के कार्य को प्राथमिता के आधार पर सुनिश्चित करें तथा एफ0पी0ओ0 ने अपनी कम्पनी का भावी रणनीति से अवगत कराया।
किसान दिवस समाप्ति के उपरान्त जिला कृषक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में रबी रणनीति पर चर्चा की गयी।बैठक में रतन सिंह, दीनानाथ श्रीवास्तव, विरेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष कुमार मिश्रा, विकास कुमार पाण्डेय, सतीष कुमार सिंह, बलवन्त सिंह सहित अन्य कृषक उपस्थित है। अन्त में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं प्रगतिशील किसानों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किसान दिवस /एफ0पी0ओ0/जिला कृषक सलाहकार समिति बैठक का समापन किया गया।