रविवार को धरना स्थल पर पहुंच कर ए डी एम वित्त ने किसानों की समस्याओं पर किया बातचीत दिया आश्वासन
अहरौरा, मिर्जापुर / भारतीय किसान यूनियन के द्वारा वाराणसी शक्ति नगर मार्ग SH5A पर लगे अवैध अस्थाई टोल प्लाजा को हटाने के लिए लगातार 11वे दिन भी किसान धरने पर बैठे रहें। रविवार को धरना का नेतृत्व वीरेन्द्र सिंह जिला महासचिव ने किया ।
रविवार को धरना स्थल पर अपर जिला अधिकारी वित्त शिव प्रताप शुक्ला पहुंचे और टोल अधिकारियो तथा किसानों के बीच में वार्ता की और कहा की किसानों की मांगों को पूरा कराने के लिए जिला प्रशासन किसानों के साथ है । ए डी एम ने कहा की किसानों की मांग पत्र को एसीपी टोलवेज के द्वारा लिखे गए उपसा के पत्र को संदर्भित कर जिला प्रशासन उपसा को पत्र लिखकर बताया जायेगा की भारतीय किसान यूनियन की मांग जनहित में हैं ।और वाराणसी शक्तिनगर रोड पर स्थित अस्थाई टोल प्लाजा के संबंध में दिनांक 10 मार्च 2022 का आदेश रद्द कर दिया जाए ।क्यों की जिस लीकेज को बताकर एसीपी द्वारा उक्त अस्थाई टोल की अनुमति प्राप्त की गई थी अब मिर्जापुर वाराणसी रोड पर स्थित परसोधा पर टोल प्लाजा बन जाने के कारण वह लिकेज स्वतः समाप्त हो गया है तथा चंदौली मार्ग पर भारी वाहन के आवागमन हेतु उपयुक्त रास्ता नहीं होने के कारण यह लीकेज भी नहीं रह गया है।
अपर जिलाधिकारी ने कहा की हम उपसा से पत्राचार करेंगे जिसके लिए हमें 30 नवंबर तक का समय चाहिए और आप किसानों से अनुरोध है कि आप 30 नवम्बर तक के लिए धरना स्थगित कर दीजिए हम कोई न कोई समाधान जरूर आपकी मांगों पर निकलने का प्रयास करेगें ।
जिस पर पंचायत में किसानों ने कहा कि हम 20 दिन का वक्त दे सकते हैं 25 नवम्बर तक अगर समाधान नहीं निकलता है तो 26 नवम्बर से पुनः हमारा धरना चालू हो जाएगा । जिस पर पंचायत ने सहमति प्रदान की और अपर जिलाधिकारी भी आस्वस्त हुए। पंचायत में प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह किसान , मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर एस पटेल , जिला कोषाध्यक्ष स्वामी दयाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुखनंदन दुबे ,अवधेश नारायण सिंह, शिव प्रसाद सिंह, अन्नदाता में मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह, जिला सचिव डॉक्टर पंचम सिंह, मण्डल प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह,जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह,प्रमोद केसरी, सहित भाई संख्या में किसान उपस्थित रहे।