ब्रह्मर्षी समाज की बैठक में समाज की एकता को लेकर किया गया विचार विमर्श 

Spread the love

बैठक में विश्व ब्राह्मण परिसंघ के जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों लोग हुए शामिल

अहरौरा, मिर्जापुर/ डा कुबेर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाईपुर में रविवार शाम को ब्रह्मर्षी समाज की बैठक संपन्न हुई बैठक में बैठक में ब्रह्महर्षी समाज की एकता एवं अखंडता पर व्यापक विचार विमर्श किया गया ।

बैठक उपस्थित ब्राह्मण समाज के लोगों को संबोधित करते हुए नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि हम सब लोग मिलकर ब्रह्मर्षी समाज के उत्थान के लिए कार्य करें और उनके दुख सुख में शामिल होकर समाज के कमजोर लोगों का सहयोग करें । नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है जिससे ब्रह्महर्षी समाज के लोगों को एकजुट किया जा सकता है और समाज में उनको एक नई दिशा मिल सकती है क्योंकि एकता से ही समाज संगठित होता है ।

आज हमारा ब्रह्महर्षी समाज ब्राह्मण समाज सबसे अधिक विघटित  है हमें आवश्यकता है कि हम सभी लोग ब्राह्मण समाज को एकजुट करने के लिए एक बैनर तले इकट्ठा हो । इसके पूर्व भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के संयोजक एवं आयोजक एडवोकेट नागेश कुमार सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत एव अभिनंदन किया ।कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया । इस अवसर पर आनंद प्रकाश दुबे उदयनाथ त्रिपाठी, अशोक दीक्षित, अमित पांडेय,अमरनाथ पांडेय ,विश्व ब्राह्मण परिसंघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार त्रिपाठी , पत्रकार अरविंद दुबे ,राजेश दूबे, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.