धानापुर। थाना क्षेत्र के कुसुम्ही गांव की निवासीनी प्रसव पीड़ित अनीता देवी को एंबुलेंस कर्मियों ने गाड़ी में ही बच्ची पैदा कराया। प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को ईएमटी विशाल राम व एंबुलेंस के चालक दिनेश यादव द्वारा कुशल प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
गौरतलब है कि यूपी सरकार ने 108 और 102 एंबुलेंस सेवा आपातकाल में मरीजों को लाभ देने एवं हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए चलाया है जिसका परिणाम है कि आए दिन प्रसव पीड़ा से परेशान महिलाओं को एंबुलेंस में तैनात कर्मियों द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया जा रहा है। रविवार को धानापुर ब्लॉक के कुसिम्ही गांव की निवासिनी अनीता देवी को प्रसव पीड़ा हुई तो पति गोविंदा नट में तत्काल एंबुलेंस को फोन किया मौके पर पहुंची एंबुलेंस जब महिला को लेकर हॉस्पिटल जा रही थी उसी दौरान प्रसव पीड़ा से परेशान अनीता ने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसका प्रसव एंबुलेंस में कार्यरत ईएमटी विशाल राम तथा पायलट दिनेश यादव द्वारा सफलता पूर्वक कराया गया।आप को बता दें कि प्रसव के बाद मां और बच्ची दोनो को हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां चेकअप करके स्वस्थ होने पर उन्हें घर छोड़ दिया गया। एंबुलेंस में सकुशल प्रसव कराने पर परिजनों ने जहां एंबुलेंस कर्मियों को धन्यवाद दिया ।