अंबेडकरनगर।भारत सरकार के दिशा निर्देश एवं ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को सफल बनाने के लिए एनटीपीसी टांडा 16 से 31 मई, 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। इसी क्रम में आज अकबरपुर रेलवे स्टेशन की साफ सफाई भी की गई।
इस दौरान स्वच्छता और ‘लाइफ मिशन’ कार्यक्रम के प्रति जागरूक करने के लिए विवेकानंद इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। नुक्कड़ नाटक एवं साफ-सफाई के उपरांत अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर श्री विनोद कुमार जी की उपस्थिति में एनटीपीसी टांडा की ओर से स्वच्छता बनाए रखने हेतु कई डस्टबिन भी दिए गए।
ज्ञात हो कि स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान एनटीपीसी टांडा में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर एनटीपीसी टाण्डा के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण व विवेकानंद इंटर कॉलेज स्कूल के अध्यापक मौजूद रहे।