इलिया, चन्दौली । सरैया बसाढी स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में नि:शुल्क पंचकर्म चिकित्सा प्रारंभ की गई है इससे क्षेत्र के मरीजों को लाभ मिलेगा। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉ भावना द्विवेदी वाराणसी के प्रयास से इस चिकित्सालय को पंचकर्म चिकित्सा करने की सारे उपकरण उपलब्ध करा दिए गए है इसका शुभारंभ करते हुए चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम सुंदर नीरज ने कहा कि पंचकर्म के माध्यम से अनेक समस्याओं को दूर किया जाता है। आयुर्वेद में ये लोकप्रिय प्रक्रिया है। पंचकर्म आयुर्वेदिक चिकित्सा होती है, जिसके माध्यम से शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को निकाला जाता है। जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है पंचकर्म यानी पांच प्रक्रियाएं। जो सेहत को स्वस्थ और संतुलित बनाती हैं। चिकित्सा पूरी तरह नि:शुल्क है. इसके लिए मरीजों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. अस्पताल में उपलब्ध दवाएं भी मरीजों को दी जायेंगी।पंचकर्म चिकित्सा के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखा जायेगा। मरीजों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।इस दौरान फार्मासिस्ट पंकज तिवारी, शिव नाथ त्रिपाठी, प्रज्ञा मिश्रा, शिव पूजन, छोटेलाल,लालबहादुर सहित मरीज उपस्थिति रहे।