सिंगरैनी में आयोजित 34वीं कोल इण्डिया इंटर कम्पनी फुटबॉल टूर्नामेंट  में विजेता रही एसईसीएल 

Spread the love

 विलासपुर। 34वीं कोल इण्डिया इंटर कम्पनी फुटबॉल टूर्नामेंट एसईसीएल ने जीत ली है । सिंगरैनी में आयोजित इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में एसईसीएल ने ईसीएल (ईस्टर्न कोलफ़ील्ड्स ) को 1-0 से शिकस्त दी ।

एसईसीएल टीम के खिलाड़ियों ने आज मुख्यालय बिलासपुर में सीएमडी एसईसीएल से सौजन्य भेंट की तथा प्रतीकात्मक रूप से उन्हें विजेता ट्राफी भेंट की । डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने खिलाड़ियों से उनकी विजय यात्रा के बारे में जाना और सभी को बधाई दी । इस अवसर पर निदेशक तकनीकी संचालन श्री एस के पाल की विशेष उपस्थिति रही ।  मुख्यालय कल्याण विभाग से डॉ के एस जॉर्ज महाप्रबंधक, श्रीमती रीता त्रिवेदी मुख्य प्रबंधक श्री हरीश यादव उप प्रबंधक मौक़े पर उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.