एनसीएल का अंतर्क्षेत्रीय बैडमिंटन  टूर्नामेंट 2022-23 केंद्रीय कर्मशाला में हुआ सम्पन्न

Spread the love

टीम जयंत ने अपने नाम किया खिताब, टीम दूधीचुआ रही रनर-अप सोनभद्र, सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के केंद्रीय कर्मशाला में चार दिवसीय अंतर्क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022-23 सम्पन्न हुआ | 7 दिसंबर से 10 दिसंबर 2022 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में ओपेन, वेटरन  व सुपर वेटरन व श्रेणियों में मैच खेले गए | टूर्नामेंट में कंपनी की विभिन्न परियोजना एवं इकाइयों से पुरुष वर्ग में 13 एवं महिला वर्ग में 9 टीमों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | इस दौरान कुल 185 मैच खेले गए जिसमें 19 महिलाओं सहित 144 खिलाड़ियों ने भाग लिया । टीम चैम्पियनशिप में जयंत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशिप को अपने नाम किया तथा दूधीचुआ की टीम रनर अप रही |

प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर एनसीएल के  निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि व निदेशक(कार्मिक) श्री मनीष कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे । इसके साथ ही महाप्रबंधक(कार्मिक),एनसीएल एसएस हसन, महाप्रबंधक(दूधीचुआ) अनुराग कुमार, महाप्रबंधक(सीडबल्यूएस) संजय कुमार, कम्पनी जेसीसी सदस्य  बीएमएस से राकेश कुमार पांडेय, आरसीएसएस से सुरेश कुमार दुबे, एचएमएस से अशोक कुमार पाण्डेय,  सीएमओएआई के महासचिव सर्वेश सिंह, खेल प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, सीडबल्यूएस के विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे | समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डॉ॰ अनिंद्य सिन्हा ने प्रतियोगिता की विजेता व उप-विजेता टीमों तथा खिलाड़ियों को बधाई दी । उन्होंने एनसीएल कर्मियों में खेल के जज़्बे की सराहना करते हुए अपने रुचि के खेल का  नियमित रूप से  अभ्यास करने और  कोल इंडिया , अन्य पीएसयू तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया ।

कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक(कार्मिक) मनीष कुमार ने सभी खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी । उन्होंने सीडबल्यूएस के शानदार बैडमिंटन कोर्ट की सराहना की और साथ ही प्रतियोगिता के सफल  आयोजन के लिए आयोजक मंडल की प्रशंसा की । श्री कुमार ने प्रबंधन की ओर से कंपनी में खेल संस्कृति को लगातार बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। पुरुष एकल प्रतियोगिता में जयंत से मनीष विश्वकर्मा ने बाज़ी मारी तथा दूधीचुआ से श्री एस थापा रनर-अप रहे | पुरुष डबल्स में सीडबल्यूएस से श्री विपिन कालरा तथा  मुख्यालय से श्री डीएन तिवारी की टीम ने बाज़ी मारी तथा दूधीचुआ से श्री एस थापा व जयंत से श्री मनीष विश्वकर्मा की टीम रनर-अप रही |

महिला एकल प्रतियोगिता में मुख्यालय से सुश्री साबिया विजेता तथा मुख्यालय से ही सुश्री मोनोदीपा डे उपविजेता रहीं | महिला डबल्स में एनसीएल मुख्यालय से सुश्री मोनोदीपा डे तथा नेहरू शताब्दी चिकित्सालय से डॉक्टर मोनिका मोनी की टीम प्रथम तथा मुख्यालय से सुश्री साबिया एवं मुख्यालय से ही सुश्री दिव्या पांडे की टीम द्वितीय स्थान पर रही |

45 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियों के वेटरन एकल में मुख्यालय से पी भट्टाचार्य प्रथम तथा जयंत से परमिंदर कौशल द्वितीय स्थान पर रहे  | वेटरन डबल्स में मुख्यालय से पी भट्टाचार्य तथा जयंत से राजीव घोष की टीम पहले तथा दूधिचुआ से राजीव चोपड़ा एवं दूधिचुआ से ही एस के वर्मा की टीम दूसरे स्थान पर रही | 55 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियों के सुपर वेटरन एकल में जयंत से के मूर्ती ने बाज़ी मारी तो वहीं ब्लॉक बी से एस के नेगी दूसरे स्थान पर रहे । समापन समारोह में  महाप्रबंधक(सीडबल्यूएस) संजय कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.