गाजियाबाद। एनटीपीसी दादरी द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत समीपवर्ती ग्रामवासियों को मैडीकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समीपवर्ती गांवों में मैडीकल कैम्प आयोजित किये जा रहे है। बुधवार को परियोजना समीपस्थ ग्राम मुठियानी में आयोजित मैडीकल कैम्प में 223 (महिलाएं एवं पुरुष) ग्रामवासियों ने लाभ उठाया। इस मैडिकल शिविर में डा. विवेक एवं डा. कल्पना ने ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां दी गयी।
मैडीकल शिविर में मरीजों के ब्लड प्रेशर, हेपिटाइटश, हेमोग्लोवीन व शुगर की निःशुल्क जांच की व्यवस्था भी की गयी । शिविर में आये हुए लोगों को डायरिया, डेंगू व अन्य बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव भी दिये गए । शिविर के आयोजन में एनटीपीसी दादरी की सीएसआर व मेडिकल टीम एवं स्थानीय लोगों का विशेष सहयोग रहा ।