एनटीपीसी टांडा का 22 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

Spread the love

 वाराणसी/ एनटीपीसी टांडा परियोजना का 22वा स्थापना दिवस 14 जनवरी 2022 को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। परियोजना स्थित विश्वकर्मा पार्क में आयोजित इस समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख संजय कुमार सिंह ने एनटीपीसी ध्वज फहराया। तत्पश्चात कर्मचारियों ने एनटीपीसी गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने केक काटकर सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी।इस अवसर पर  सिंह ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होनें अधिग्रहण काल से लेकर अब तक हुई परियोजना की प्रगति के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से टांडा परियोजना (4×110) का शिलान्यास 30 दिसंबर, 1981 को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी के करकमलों से सम्पन्न हुआ था। एनटीपीसी द्वारा इस परियोजना का अधिग्रहण 14 जनवरी 2000 को मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर पूर्ववर्ती उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि0 से किया गया था। टांडा थर्मल पावर स्टेशन अधिग्रहण के समय 14 प्रतिशत पी0एल0एफ0 पर चल रहा था। अधिग्रहण के उपरान्त एनटीपीसी टांडा के तत्कालीन परियोजना प्रमुख ने अपनी छोटी सी टीम के साथ प्लांट के पुनरुद्धार का बीड़ा उठाया। टांडा टीम के समर्पणभाव से किये गये कठोर परिश्रम का परिणाम रहा कि शीघ्र ही प्लांट शत-प्रतिशत क्षमता पर चलाया जाने लगा। एनटीपीसी टांडा के इतिहास में एक नया अध्याय द्वितीय चरण विस्तारीकरण के रूप में जोड़ा गया। इसमें 660 मेगावाट की दो इकाइयों के संस्थापन से एनटीपीसी टांडा को सुपर थर्मल पावर स्टेशन के रूप में एक नई पहचान मिली और अब इसकी कुल संस्थापित क्षमता 1760 मेगावाट हो गयी है। अब यह परियोजना विद्युत उत्पादन के साथ-साथ मानव संसाधन, नैगमिक सामाजिक दायित्व एवं पर्यावरण के क्षेत्रो में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। इसी क्रम में कोविड महामारी की तीसरी लहर की चुनौतियों का सामना करने के उद्देश्य से आवासीय परिसर स्थित आरोग्यम चिक्त्सिालय में 85 एल.पी.एम. आक्सीजन प्लांट एवं नवीकृत शापिंग काम्पलेक्स का उद्घाटन परियोजना प्रमुख श्री सिंह द्वारा किया गया। इसके पूर्व आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आवासीय परिसर स्थित योगा केन्द्र में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी कार्यक्रमों का आयोजन कोविड दिशा-निर्देशों के अनुरुप किया गया।इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)  बी सी पोलाई, महाप्रबंधक (परियोजना)  जे एस अहलावत, महाप्रबंधक (मेकेनिकल इरेक्शन)आरके. सिंह, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ) डा0 उदयन तिवारी, अपर महाप्रबंधक (मा0संसा0)  एस.एन.पाणिग्राही, सभी विभागाध्यक्षगण एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.