ए0बी0आई0सी0 में हुआ भूतपूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन “स्मृति-2022”

Spread the love

रेणुकूट सोनभद्र। आदित्य बिड़ला समूह के हृदय स्व0 आदित्य विक्रम बिड़ला व भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर हिण्डालको द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट में भूतपूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन “स्मृति-2022” आयोजित किया गया। विगत 60 वर्षों से संचालित इस विद्यालय से उत्तीर्ण हुए 100 से अधिक विद्यार्थी इस आयोजन में सम्मिलित हुए जो वर्तमान में देश-विदेश में कार्यरत् रहते हुए अपने राष्ट्र व समाज की सेवा कर रहे हैं। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हिण्डालको क्लस्टर के प्रमुख एन० नागेश, विशिष्ट अतिथि हिण्डालको क्लस्टर के मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह, मानव संसाधन के सहायक उपाध्यक्ष व विद्यालय प्रबन्धक वनिता वासनिक, वरिष्ठ अधिकारी एन0एन0 राय,  जे0पी0 नायक, सुनील सिंह, सौरभ श्रीनेत्र, हिमांशु रंजन, राकेश वशिष्ठ, विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल एवं उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल के साथ पूर्व विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। साथ ही सभी ने श्रीयुत आदित्य विक्रम बिड़ला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रधानाचार्य व उप-प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व गणमान्य अधिकारियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक स्वागत गीत “सुनी जो उनके आने की आहट” तथा शानदार समूह नृत्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रधानाचार्य ने भूतपूर्व विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें विद्यालय के इतिहास व उपलब्धियों से अवगत कराया और आशा व्यक्त की कि इस कार्यक्रम के माध्यम से भूतपूर्व विद्यार्थी वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे। 

इस अवसर पर भूतपूर्व विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उन्होंने भरपूर लुत्फ उठाया। भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को उपस्थित वर्तमान विद्यार्थियों के साथ साझा किया तथा उन्हें सदैव आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। भूतपूर्व विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य व उप-प्रधानाचार्य ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम तथा विद्यालय की प्रशंसा करते हुए सभी को शुभकामनाएँ दी और कहा कि यह विद्यालय स्वयं के साथ-साथ हिण्डालको संस्थान को भी गौरवान्वित कर रहा है।   कार्यक्रम का संचालन 12वीं की छात्रा अर्पिता सिंह व वंशिका वर्मा ने संयुक्त रूप से किया तथा उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। रात्रिभोज के साथ सम्पन्न होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.