गाड़ी खड़ा करने के विवाद में हुआ मारपीट,बलवा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

Spread the love

बबुरी/ स्थानीय थाना क्षेत्र के टड़िया गांव में देर रात्रि गाड़ी खड़ा करने के विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट हुवा।मारपीट की सूचना स्थानीय लोगों ने 112 को दिया।सूचना पाकर मौके पर डायल 112 के साथ थाना प्रभारी व कस्बा इंचार्ज मय भारी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुचे।दोनों पक्षो को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया।पीड़ित पक्ष के तहरीर पर धारा 147,323,504,506 के तहत दर्जन भर से ज्यादा लोगो पर बलवा समेत विभिन्न धारावो में मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि जल्द ही सारे आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया जा रहा है।जल्द ही सबका गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।वही विश्वसनीय सूत्रों की माने तो यह लड़ाई वर्चस्व की है जिसकी आग काफी दिन से सुलग रहा था।अगर समय रहते प्रसासन नही पहुचती तो बड़ी घटना होने से भी इंकार नही किया जा सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.