राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एम.के. राउत को सेवा निवृत्ति पर दी गई बिदाई

Spread the love

सभी सकारात्मक उर्जा के साथ कार्य कर आयोग का नाम रोशन करें: श्री राउत
रायपुर,/ छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एम.के. राउत को आयोग कार्यालय में आज सेवा निवृत्ति होने पर सादे समारोह में बिदाई दी गई। निवृतमान राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एम.के. राउत ने इस अवसर पर कहा कि आयोग में संसाधनों की कमी के बाद भी कुशलता से कार्य सम्पादित किए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी सकारात्मक उर्जा के साथ कार्य कर सूचना आयोग का नाम रोशन करें। श्री राउत ने कहा कि विगत 4 माह में जिलों में सूचना का अधिकार अधिनियम पर कार्यशाला को आयोजन कर जनसूचना अधिकारियों और प्रथम अपीलीय अधिकारियों को प्रशिक्षण देकर उनकी समस्याओं का समाधान किए, जिसका बेहतर परिणाम मिल रहा है।

   राज्य सूचना आयुक्त अशोक अग्रवाल ने कहा कि श्री राउत कार्यालय के कार्यों को व्यवस्थित कर कार्य संचालन के लिए अपनी पहचान बनाए हुए थे। व्यक्तिगत समस्याओं को समाधान करने में मार्गदर्शक का काम करते थे। उनका ज्ञान और मार्गदर्शन सामाजिक और सार्वजनिक जीवन में काम आएगा। जब कोई छोड़कर जाने लगता है तो उसके साथ बिताएं सारे लम्हें हमें याद आने लगते हैं। राज्य सूचना आयुक्त मनोज त्रिवेदी कहा कि निवृत्तमान राज्य मुख्य सूचना आयुक्त श्री राउत ने राज्य निर्माण के समय कम संसाधनों में राजधानी को संचालित कराने में अहम भूमिका अदा की। उनमें कार्यों के प्रति जीवटता थी, उनके कृतित्व और व्यक्तित्व के कारण राज्य निर्माण से लेकर विभिन्न विकास कार्यों को उन्होंने अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्हें विकास की धुरी कहकर संबोधित करना अतिशयोक्ति नहीं होगी। राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में उनका कार्यकाल सदा अविस्मरणीय रहेगा।

    राज्य सूचना आयुक्त धनवेन्द्र जायसवाल ने कहा कि कर्म ही पूजा है, हमेशा अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार रहकर कार्य सम्पादित करते रहे और कानून की परिधि में रहकर कार्य करते रहें। आयोग के सचिव आनंद मसीह ने कहा कि श्री राउत संयमित और प्रशासनिक सेवा कार्या में दक्ष रहे, जिसका मार्गदर्शन आगे भी आयोग को मिलता रहेगा। अनुभाग अधिकारी श्री वर्मा और रीडर श्री अग्रवाल ने भी अपने अनुभव साझा किया। राज्य मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम.के. राउत की बिदाई के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग की ओर से शॉल श्रीफल, राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक धनंजय राठौर, स्टाफ आफिसर श्रीमती रजनी छड़ीमली, बीरेन्द्र गुप्ता, संजय वापट, वरिष्ठ लेखाधिकारी जे.आर. रावटे, अनुभाग अधिकारी अतुल कुमार वर्मा सहित आयेग के अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.