वाराणसी। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार, पूरे ईसीएल में दिनांक 31अक्टूबर से 06नवंबर 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसका थीम है “भ्रष्टाचार मुक्त भारत- विकसित भारत” ।
31अक्टूबर 2022 को ईसीएल मुख्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ 2022 का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया साथ ही उनके सामाजिक जीवन और कार्यों को याद किया गया, इस दौरान मौजूद सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा की शपथ ली ।
कार्यक्रम के दौरान भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कोयला मंत्री तथा केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के संदेश का वाचन किया गया तथा सतर्कता विभाग की गृह पत्रिका “सचेतना” और पीआईडीपीआई पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर एक संक्षिप्त पुस्तिका “क्या करें और क्या न करें” का भी विमोचन किया गया।
इस मौके पर मो॰ अंजार आलम, निदेशक (वित्त), मुख्य सतर्कता अधिकारी, मुकेश कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक (सतर्कता) डॉ सत्येंद्र कुमार के अलावा सतर्कता विभाग के अधिकारी और ईसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।