आईटीआई कॉलेज में लगाया गया अप्रेंटिस मेला : डीएम ने छात्रों को दिए नौकरी के ऑफर लेटर

Spread the love

चंदौली:- जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन व जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में रेवसा में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं यूपी कौशल विकास मिशन, जिला सेवा योजन कार्यालय की तरफ से संयुक्त अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया गया। मेले के मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन, जनप्रतिनिधियों और मुख्य विकास अधिकारी के साथ ही कॉलेज के प्रधानाचार्य ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ ही माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यापर्ण किया। मेले में जनपद व विभिन्न उद्योगों और अधिष्ठानों के लोग शामिल होने के लिए पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत होने के बाद अलग-अलग उद्योग से पहुंचे लोगों ने प्रशिक्षित आईटीआई छात्रों को अपने संस्थानों में रोजगार प्रदान करने का ऑफर लेटर दिया। जिसके बाद डीएम ने मेले में आए हुए लोगों को संबोधित भी किया। कहा कि शासन की मंशा अनुरूप जनपद में अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया जा रहा है । उसका मूल उद्देश्य है कि जितने भी युवा बेरोजगार हैं, वो युवा आत्मनिर्भर बन सकें। अभ्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि अपने कार्य को अच्छी लग्न एवं मेहनत से करें। जिससे संस्थानों में उच्च पद पर पहुंच कर अपने परिवार एवं देश का नाम रोशन कर सकें। ऑफर लेटर लेकर संस्थान में समय से ज्वाइन करें। सभी छात्र व छात्राओं से कहा कि जिन बच्चों का इस बार चयन नहीं हुआ है, वो हताश ना हों । वो आगे भी निरंतर अध्ययन करते रहें ताकि वो अच्छे पद पर नियुक्त हो सकें । 

वृहद रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 45 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियों जैसे-जी-4 एस, क्वेस कार्प, एल0एन0टी0 कन्स्ट्रक्शन, जय भारत मारूति, टाटा माटर्स, टी0वी0एस0 क्रेडिट, होली हर्ब, सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट, बजाज मैनपॉवर सप्लाई, गीगा कार्पशोल, जीओं मार्ट आदि कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें लगभग 2652 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया, जिसमें से कुल-936 अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु ऑफर किया गया।  क्रार्यक्रम में आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के पूर्व में प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके एवं रोजगार/स्वरोजगार कर रहें प्रशिक्षार्थियों संजू मौर्या, मोनी, सावित्री तथा प्रशान्त कुमार द्वारा अपने अनुभवों को अन्य अभ्यर्थियों के साथ साझा किया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सभी प्रशिक्षार्थियों का शत प्रतिशत प्लेसमेंट कराया जाय तथा सरकार के विभिन्न ऋण एवं स्वरोजगार सम्बन्धित योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाया जा सके। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन ने चयनित 10 छात्रों को ऑफर लेटर देकर उत्साहवर्धन किया और बधाई दी । विभिन्न कम्पनियों द्वारा 12 हजार से लेकर लगभग 20 हजार तक वेतन का ऑफर दिया गया। 

इस रोजगार मेले में विधायक सैयदराजा, सुशील सिंह, विधायक पं0दी0द0उ0, नगर रमेश जायसवाल, मा0 सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुमार कुशवाहा, मुख्य विकास अधिकारी,  उपजिलाधिकारी सकलडीहा, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला समन्वयक कौ0वि0मि0/प्रधानाचार्य पॉलीटेक्निक, जिला सेवायोजन अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, खण्ड विकास अधिकारी, सकलडीहा, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, चन्दौली जिला प्रबन्धक सहित समस्त आई0टी0आई0 के स्टाफ उपस्थित रहें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.