एनसीएल जयंत ने बस स्टैंड पर लगाया स्वास्थ्य व पोषण  शिविर

Spread the love

 सोनभद्र/सिंगरौली। गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के जयंत क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व(सीएसआर) के तहत जयंत तिराहे पर स्थित बस स्टैंड पर स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर का आयोजन किया । इस दौरान स्थानीय गर्भवती एवं प्रसूता महिलाओं तथा 2 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवाइयों व स्वास्थ्यवर्धक टॉनिक का वितरण किया । शिविर के दौरान 190 महिलाएँ व बच्चे लाभान्वित हुए । 

इस अवसर पर डॉ अनुराधा सिन्हा एवं  चिकित्सा टीम ने महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य की विधिवत जाँच करने के साथ ही महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों व आवश्यक दवाइयों के बारे में बताया । इसके साथ ही उन्हें समय समय पर जाँच करवाने व संस्थागत प्रसव के लिए भी सलाह दी गयी । प्रसूता महिलाओं को अपने खान-पान का ध्यान रखने तथा बच्चों का समय से टीकाकरण कराने के लिए भी जागरूक किया गया ।

शिविर के आयोजन की जानकारी को अधिक से अधिक स्थानीय गर्भवती व धात्री महिलाओं तक पहुँचाने के लिए स्थानीय आंगनवाड़ी की मदद ली जाती है । शिविर  के दौरान उप-प्रबंधक(कार्मिक/सीएसआर)  सुधा सिंह  उपस्थित रहीं और इसके आयोजन व संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । ग़ौरतलब है कि हाल ही में जयंत क्षेत्र ने जैतपुर में भी ऐसे ही स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर का आयोजन किया था  जिसमें 118 महिलाएँ व बच्चे लाभान्वित हुए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.