बीएचयू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में मिला सम्मान
*चहनियां चंदौली*। जिले के दिव्यांग आईकॉन राकेश यादव रौशन ने एक बार फिर जिले को गौरवान्वित किया है। शनिवार को बीएचयू के आईटी मैदान पर भारत और बांग्ला देश के बीच आयोजित अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में राकेश रौशन को दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पद्मश्री दीपा मलिक के द्वारा अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के युवा कल्याण एवं खेल मंत्री गिरीश यादव भी उपस्थित रहे।
मूलतः चहनियां ब्लॉक के मारूफपुर गांव निवासी राकेश रौशन दिव्यांगजनों को मतदान करने से जोड़ने, उन्हें ट्राई साइकिल, कान की मशीन, यूडीआईडी, दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने, रोजगार आदि में व्यक्तिगत एवं प्रशासन स्तर पर सहयोग कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने का काम करते हैं। वर्ष 2017 के विधान सभा, 2019 के लोकसभा और 2022 के विधानसभा चुनाव में राकेश के प्रयासों से दिव्यांगजनों ने मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लिया था, जिससे जिले के मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई। जिसके लिए राकेश रौशन को तीन बार राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।
राकेश रौशन को सम्मानित किए जाने पर ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उत्तम ओझा, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संजय चौरसिया, मानव खिदमत फाउंडेशन के डॉ. नदीम अशरफ़, डॉ. डीआर यादव, डॉ. बीबी यादव, डॉ. राजेश निषाद, डॉ. संजय, कमरुज्जमा, ग्राम प्रधान ज्ञानी जैल सिंह यादव, नौशाद अहमद, सरफ़राज़ पहलवान, बीडीसी राजेश यादव आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।