सोनभद्र/सिंगरौली। मनीष कुमार ने भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निदेशक (कार्मिक) का कार्यभार बुधवार को ग्रहण किया । श्री कुमार का कोयला क्षेत्र में 28 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव है जिसमें उन्होंने खदान, वाशरी एवं मुख्यालय में मानव संसाधन प्रबंधन से संबद्ध विविध महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए गहन अनुभव अर्जित किया है ।
एनसीएल परिवार में शामिल होने से पहले श्री कुमार सेंट्रल कोलफ़ील्डस लिमिटेड(सीसीएल) में अधिकारी स्थापना विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे थे । उन्होंने सीसीएल मुख्यालय में सतर्कता, भू एवं राजस्व, कार्मिक और औद्योगिक संबंध विभाग में कार्य किया है । इसके साथ ही श्री कुमार ने कोल इंडिया मुख्यालय के अधिकारी स्थापना विभाग में भी अपनी सेवाएँ दी हैं । श्री कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान हमेशा ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
श्री कुमार ने वर्ष 1991 में पटना विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक तथा देश के प्रतिष्ठित एक्सआईएसएस, रांची से कार्मिक प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हांसिल किया है ।
इसके साथ ही श्री कुमार ने वर्ष 2000 में रांची विश्वविद्यालय से एलएलबी तथा 2015 में भारतीय सामग्री प्रबंधन संस्थान से अनुबंध प्रबंधन में डिप्लोमा हांसिल किया है जिससे उनके व्यावसायिक कौशल को मजबूती मिली है । श्री मनीष कुमार अपने उत्कृष्ट प्रबंधकीय कौशल, सादगी और सटीक निर्णयन क्षमता के लिए जाने जाते हैं | बतौर निदेशक(कार्मिक) इनके मार्गदर्शन में एनसीएल मानव संसाधन सहित सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी । गौरतलब है कि नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) भारत सरकार की एक मिनीरत्न कंपनी और कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी है। एनसीएल का मुख्यालय सिंगरौली (एमपी) में है और यह सिंगरौली और सोनभद्र जिलों में आधुनिक मशीनों व तकनीकी से सुसज्जित अपनी 10 खदानों से सालाना 122 मिलियन टन से अधिक कोयले का उत्पादन करती है।