चंदौली। जनपद की स्वाट टीम व धीना पुलिस द्वारा जनपद को एक बड़ी सफलता मिली है, जिसमें अंतरप्रांतीय हेरोईन तस्कर को 515 ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया गया। इसकी कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है। पुलिस संबंधित मामले में कार्यवाही में जुट गई है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराध, अपराधियों एवं मादक पदार्थों की तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना धीना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा दिनांक 21.09.2022 की रात्रि में धीना -अमड़ा मार्ग पर कपसिया तिराहा के पास मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति कुछ ही देर में अमड़ा की तरफ से आने वाले हैं जो सैदपुर गाजीपुर जायेंगे।
मुखबिर ने बताया कि दोनों हेरोइन के तस्कर हैं, उनके पास नाजायज हेरोइन है। इस सूचना से क्षेत्राधिकारी सकलडीहा महोदय को अवगत कराया गया। जिसके कुछ समय पश्चात् क्षेत्राधिकारी सकलडीहा भी मौके पर पहुँच गये तथा मौजूद फोर्स को ब्रीफ करते हुए चेकिंग अभियान शुरू किया गया। अमड़ा की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखायी दिया, जिसे रोककर नाम पता पूछते हुए तलाशी लिया गया तो दोनो के पास से संयुक्त रूप से 515 ग्राम नाजायज हेरोईन बरामद हुई। अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 22.45 बजे हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही। दोनों तस्करों से विस्तृत पूछताछ किया गया तो बताया कि साहब यह हेरोइन हम लोगो को मोहनिया के धर्मेन्द्र यादव द्वारा देकर सैदपुर गाजीपुर पहुचाने हेतु कहा गया था तथा यह भी कहा गया कि जब सैदपुर पहुँच जाने पर आगे का काम बताया जाएगा। वही तुम लोगों की बात हमसे करायेगा और जब मैं कहूँगा तो हेरोइन (माल) उस व्यक्ति को दे देना। इसका हिसाब बाद में होगा।