रिहंद स्टेशन में हिन्दी में कार्य करने की शपथ के साथ किया गया हिंदी पखवाड़े का शुभारम्भ

Spread the love

बीजपुर,। एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में मनाए जा रहे हिन्दी पखवाड़ा का शुभारंभ प्रशासनिक भवन में बुधवार को हिन्दी में कार्य करने के  शपथ के साथ किया गया । राजभाषा हिन्दी के संवर्धन हेतु उपस्थित लोगों को हिन्दी में कार्य करने की  शपथ दिलाई । कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों से कहा गया कि वे कार्यालयीन काम-काज एवं बोल-चाल में अधिक से अधिक हिन्दी भाषा का प्रयोग करके हिन्दी के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें । इस वर्ष मनाए जा रहे हिन्दी पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ।

प्रतियोगिताओं की कड़ी में सर्वप्रथम बुधवार  की सुबह हिन्दी पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर स्टेशन के आधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिन्दी हस्ताक्षर प्रतियोगिता में भाग लिया | आगामी सप्ताह में एनटीपीसी कर्मचारियों एवं सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों हेतु स्लोगन प्रतियोगिता, विद्यार्थियों हेतु पोस्टर प्रतियोगिता, कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों हेतु लघु नाटक प्रतोयोगिता, स्वरचित कविता प्रतियोगिता, गीत गायन प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, हिंदी कार्यशाला आदि का आयोजन किया जाएगा |

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, एनटीपीसी के कर्मचारीगण, सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारीगण के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.