दिल्ली: बवाना इलाके के फैक्टरी में आग लगने से 7 लोग घायल

Spread the love

दिल्ली के बवाना इलाके में रविवार को एक रसायन फैक्टरी में विस्फोट होने और भीषण आग लगने के कारणवश कम से कम 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गये। पुलिस द्वारा यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि घायलों में से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-1 स्थित एक फैक्टरी में आग लगने की सूचना अपराह्न 3 बजकर 4 मिनट पर मिली। तत्पश्चात आग बुझाने के लिए 20 दमकल गाड़ियों को भेजा गया।’’ दमकल कर्मियों द्वारा कड़ी मसक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि 9 लोगों को फैक्टरी से बचाया गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। 

पुलिस ने बताया कि उन्हें अस्पताल ने सात ‘मेडिको-लीगल’ मामलों (MLC) के बारे में सूचित किया और तीन मरीजों की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों की पहचान कुलदीप (18), बबलू (25) और मस्तराम (20) के रूप में की गई है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इन सभी को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायल लोगों की पहचान सुरेश, राकेश, पंकज पाल और घनश्याम के रूप में हुई है और उनका अस्पताल में इलाज अभी जारी है।’’

प्रारंभिक जांच द्वारा पता चलता है कि शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से फैक्टरी में रखे रसायनों में आग लग गई थी। अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.