एनटीपीसी कहलगाँव में डॉ. भीमराव अंबेडकर का 68 वां महापरिनिर्वाण दिवस आयोजित

Spread the love

भागलपुर। एनटीपीसी कहलगाँव के डॉ भीम राव अंबेडकर स्टेडियम में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति के तत्वावधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर का 68वां महापरिनिर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ  रवींद्र पटेल महाप्रबंधक (ओ एंड एम)  ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

श्री रवींद्र पटेल महाप्रबंधक ( ओ एंड एम)  ने अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलें और उनके दर्शन को समझे। बाबा साहब ने अनेक सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संघर्ष किया तथा समाज के सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलने पर अमल किया। उन्होने कहा कि कठिन परिश्रम एवं समर्पण बाबा साहब की नीतियों में से एक है। युग-युग तक बाबा साहब के आंदोलन की महत्ता को भुलाया नही जा सकेगा। इस अवसर पर एनटीपीसी लिमिटेड, कहलगाँव के अनुसुचित जाति/ जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ ने नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत परियोजना प्रभावित क्षेत्र के निर्धन एवं असहाय लोगो के बीच कंबल का वितरण  रवींद्र पटेल महाप्रबंधक ( ओ एंड एम)    चंद्रासिसघोष दस्तीदार, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ)  श प्रभात रंजन बारीक, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस) भास्कर गुप्ता, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के साथ साथ सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोशियेशन के प्रतिनिधिगण, के अलावे अनुसुचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार सरोज, एवं महासचिव  सुदर्शन पासवान ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.