कॉल सेंटर के भंडाफोड़ का पर्दाफाश
नोएडा पुलिस ने रविवार को फर्जी कॉल सेंटर के मामले में 6 और लोगों को गिरफ्तार किया, जिससे मामले में अब तक कुल 79 लोगों की गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गई।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर 90 में स्थित भूटानी एंथम बिल्डिंग से संचालित इस कॉल सेंटर को शनिवार को पुलिस ने भंडाफोड़ किया। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को सेक्टर-142 पुलिस थाने की एक टीम ने इन 6 लोगों को गिरफ्तार किया और इस अभियान में 45 लाख रुपये नकद जब्त किए है।
पुलिस की कारवाई
इससे एक दिन पूर्व सेक्टर-142 थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (मूल्यवान प्रतिभूति की जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज को असली के रूप में उपयोग करना), 120बी (आपराधिक साजिश) और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।