तालाबों नहरों पोखरो नदियों के किनारे जुटी व्रती महिलाओं की भीड़, घाट और वेदी पूजन कर महिलाओं ने रखा व्रत
चंदौली ।:सूर्योपासना के महापर्व के 36 घंटे का कठिन व्रत खरना के साथ शनिवार की शाम 36 घंटे के कठिन डाला छठ व्रत व्रती महिलाओं ने आरंभ किया।
इस दौरान प्रति महिलाएं और उनके परिजन तालाबों नदियों पोखरो अमृत सरोवरों के किनारे जमा हुई। वहां दीपक जलाकर पानी में खड़े होकर वेदी पूजन किया। जिससे डाला छठ के व्रत की रौनक बढ़ गई। शनिवार को डाला छठ का व्रत रखने वाली महिलाओं ने कस्बा स्थित रानी लक्ष्मीबाई अमृत सरोवर तालाब और क्षेत्र के तलाब के साथ ही क्षेत्र के नदी तालाबों अमृत सरोवरों के तट पर पहुंचकर वेदी पूजन किया। पूजन के दौरान व्रती महिलाओं ने सिर पर सिंदूर लगाकर हाथों में दीपक लेकर पानी में खड़े होकर वेदी पूजन किया। पूजन के दौरान व्रती महिलाओं के साथ उनके परिजनों की भारी भीड़ के कारण पूजन स्थलों के पास नदी तालाबों के किनारे मेले जैसा दृश्य उपस्थित रहा।
खरना के दौरान गुड़ की खीर खाकर महिलाओं ने 36 घंटे का कठिन व्रत आरंभ किया। व्रती महिलाओं के सहयोग में क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों की भी सक्रियता देखने को मिली। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनपद के सभी थानाध्यक्ष लिया जायजा वही इलिया के अमित कुमार कस्बा चौकी प्रभारी अखिलेश सोनकर सहित पुलिसकर्मी के जवान महिला पुलिस और पीएसी के जवान सक्रिय रहे।