आसनसोल। टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को साकार करने हेतु 7 दिसंबर, 2024 को ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) में 100 दिवसीय गहन अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर ईसीएल मुख्यालय के तकनीकी भवन में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने टीबी उन्मूलन की प्रतिज्ञा ली।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार, इस अभियान के तहत ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में डिजिटल प्रतिज्ञा के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य टीबी उन्मूलन के प्रयासों को गति देना और समुदाय को इसके प्रति जागरूक करना है।