राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र में 21 नवंबर, 2024 को मुख्य महाप्रबंधक (मेचानिकल) कार्यालय में आयोजित एक समारोह में केंद्रीयकृत यांत्रिक (अनुरक्षण) के अंतर्गत विभिन्न विभागों के 10 कर्मचारियों को उनके अभिनव प्रयासों के लिए ‘सेल शाबाश’ योजना के तहत सम्मानित किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (मेचानिक), आर एन राजेंद्रन ने कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किए और पुरस्कार विजेताओं के अभिनव प्रयासों की सराहना की I इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी [एफएम(एम) एवं परिवहन], ए. मल्लिक, महाप्रबंधक {एमएस (एस)} ए घोष, महाप्रबंधक {एफएम (एम)}, एस एस पॉल, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), जे के दास और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि एफएम (एम) के छह, एमएस (एस) के दो और परिवहन विभाग के दो कर्मचारियों ने पुरस्कार प्राप्त किया। प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले पुरस्कार विजेताओं में एफएम (एम) के मास्टर तकनीशियन ई खालको, बी के बैन, ए. सिंह, टी प्रधान, जी दास, एसएसडब्ल्यू सी चौधरी, परिवहन-ऑटोमोबाइल अनुभाग के वरिष्ठ ऑपरेटर पी के छत्तर एवं सी शर्मा, एमएस (एस) के वरिष्ठ तकनीशियन सी एस सेठी तथा एसएसडब्ल्यू, सुश्री के के तिर्की शामिल थे। समारोह का समन्वय उप महाप्रबंधक (तकनिकी), मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) सचिवालय, एस कुमार द्वारा किया गया।